Explore

Search

December 7, 2024 8:19 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ब्राजील में हुए विमान क्रैश में मृत लोगों को भारत में अपनी कलाकृति से दी श्रद्धांजलि

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ब्राजील में हुए विमान क्रैश में मृत लोगों को भारत में अपनी कलाकृति से दी श्रद्धांजलि,भारतीय कलाकार मधुरेंद्र ने ब्राजील के साओ पाउलो में हुए विमान क्रैश की तस्वीर उकेर मृतकों के आत्मशांति के लिए की प्रार्थना

मोतीहारी, बिहार।

स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज के मुताबिक शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो में 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की आंखे नम हो गई। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 5 घंटो के कठिन परिश्रम के बाद ब्राजील विमान दुर्घटना की दर्द को पीपल के हरे पत्तों पर उकेरी हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने कलाकृति के माध्यम से ब्राजील विमान क्रैस में मृतकों के शांति के लिए “पीस फॉर प्रे” (Peace For Pray) लिखकर श्रद्धांजलि भी दी।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मिडिया को बताया कि इस भयानक हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि विमान अचानक आसमान से गिर रहा है और गिरते ही सर्पिल हो रहा है। वायपास एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, “यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना कैसे हुई. फ्लाइट रडार 24 द्वारा विमान की अंतिम ज्ञात ट्रैकिंग तब हुई जब वह 4,100 फीट की ऊंचाई पर था और साओ पाउलो की ओर आ रहा था। जलता हुआ मलबा और घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो से पता चलता है कि दुर्घटना कितना भयावह था।

मौके पर भारतीय रेत कलाकर मधुरेंद्र कुमार ने भी अपने देश भारत की ओर से ब्राजील विमान क्रैस हादसा में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करते को पुन भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u