Explore

Search

October 7, 2025 5:09 pm

IAS Coaching

अल्लाह का शुक्र और समाज का आभार: पसमांदा मुस्लिम समाज ने सौंपी नई जिम्मेदारी:सदरे आलम

मोतिहारी।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज ने सदरे आलम को राष्ट्रीय महासचिव (आईटी सेल) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति न केवल सम्मान का प्रतीक है बल्कि आने वाले समय में समाज की आवाज़ को डिजिटल स्तर पर सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम भी है। इस अवसर पर सदरे आलम ने सुगौली में प्रेसवार्ता कर पसमांदा मुस्लिम समाज के हक व अधिकार की वकालत करते हुए विधानसभा चुनाव में भी अपनी भागीदारी मांगी। उन्होंने कहा कि “सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्र अदा करता हूँ और अपने समाज के सभी शुभचिंतकों का दिल से आभार प्रकट करता हूँ। यह मेरे लिए गौरव की बात है कि संगठन ने मुझ पर इतना भरोसा जताया। यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक गंभीर उत्तरदायित्व भी है।

उन्होंने आगे कहा कि पसमांदा समाज लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक उपेक्षा का शिकार रहा है, लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं। समाज अपनी ताकत को पहचान रहा है और अपनी हिस्सेदारी के लिए मजबूती से खड़ा हो रहा है।

सदरे आलम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि डिजिटल माध्यमों के जरिए पसमांदा समाज की समस्याओं और उपलब्धियों को देशभर तक पहुंचाया जाए। विशेषकर युवाओं को इस आंदोलन से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा, ताकि आने वाले समय में समाज अपने अधिकारों और हिस्सेदारी की लड़ाई को और मज़बूती से लड़ सके।

इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी साथियों और शुभचिंतकों का धन्यवाद व्यक्त किया और विशेष रूप से मोहम्मद समीम मंसूरी साहब का आभार जताया। जिनका सहयोग और मार्गदर्शन निरंतर मिलता रहा है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u