Explore

Search

October 23, 2024 12:46 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

महिला एवं बाल विकास निग द्वारा सखी वार्ता का आयोजन

मोतिहारी।

महिला एवं बाल विकास निगम, जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में चकिया प्रखंड उत्तक्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरझूला की छात्राओं के साथ संकल्प :हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना के अनुसार 100 days special campaign (100 दिन का विशेष अभियान) अंतर्गत सखी वार्ता का आयोजन कर महिला एवं किशोरियों के मुद्दे तथा महिला विकास निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत संचालित योजना जैसे बाल विवाह, दहेज़ उन्मूलन, साइबर क्राइम, भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत 3 नए क़ानून आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी एवम जेंडर स्पेशलिस्ट एजाजुल अंसारी के द्वारा बताया गया।

वही महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्यवक हामिद रजा ने किशोर किशोरियों को जीवन कौशल के संदर्भ में बाल अधिकारों का परिचय कराते हुए कहा कि बाल अधिकार के चार सिद्धांत हैं। पहला बच्चों के साथ भेदभाव ना होना, उनके हित की रक्षा करना, जीवित रहने और विकास का हक और बच्चों के सोच को सम्मान देना। उन्होंने बाल अधिकारों की अवधारणाओं को बताया और इच्छा आवश्यकता और अधिकारों के बीच के अंतर को साझा की। श्री रजा ने ने चाहतों को लक्ष्य में बदलने व लक्ष्य प्राप्त करने के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में चाहतों को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना प्रगति करने की दिशा में पहला कदम है।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar ICDS Directorate Bihar

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u