Explore

Search

October 23, 2024 9:03 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

हवाई अड्डा रक्सौल में वायुयान के संचालन योग्य बनाने हेतु सांसद संजय जायसलाल के अध्यक्षता में हुई बैठक

मोतिहारी।

हवाई अड्डा रक्सौल में वायुयान के संचालन योग्य बनाने हेतु बेतिया सांसद संजय जयसवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित एनआईसी में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण, निदेशक भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण,हवाई अड्डा पटना, उप महाप्रबंधक भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना, प्रतिनिधि योजना निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली, उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण, अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल एवं सदर मोतिहारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रक्सौल एवं अंचलाधिकारी रक्सौल उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित भूमि सलाहकार, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना के द्वारा बताया गया कि 213 एकड़ भूमि हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित हो गई है। इसके अतिरिक्त 121 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की और आवश्यकता है। उनके द्वारा हवाई परिचालन हेतु बनाए जाने वाले रनवे का मैप पीपीटी के माध्यम से माननीय सांसद सहित बैठक मैं उपस्थित अधिकारीगण को अवलोकन कराया गया तथा तथा अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। भूमि सलाहकार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना के द्वारा दो सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार कर विभाग को अनुमोदन हेतु जमा किए जाने का आश्वासन दियाजीजी गया। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पुनः बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u