31 जुलाई तक शत प्रतिशत सीएमआर अधिप्राप्ति सुनिश्चित कराई जाए- एसडीओ
मोतिहारी।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी श्री श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित मिलर की बैठक दिनांक 31.07.2024 तक शत् प्रतिशत सी०एम०आर० अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु आहूत की गई। बैठक में अवशेष सी०एम०आर० की स्थिति की समीक्षा में सुगौली प्रखंड में 19 लॉट, बंजरिया में 16 लॉट, तुरकौलिया में 23 लॉट,मोतिहारी में 22 लॉट,कोटवा में 10 लॉट तथा पिपरा कोठी प्रखंड में 01 लॉट अवशेष पाया गया।
उक्त सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि दिनांक 31.07.2024 तक उक्त अवशेष सी०एम० आर० लॉट को शत् प्रतिशत राज्य आद्य निगम के सी०एम०आर० केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। इस आशय का विश्वास उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा दिया गया। उपस्थित मिलरों को भी लिए गए धान के विरुद्ध अविलम्ब सी०एम०आर० आपूर्ति करने का निदेश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मोतिहारी के द्वारा स्पष्ट किया गया कि वर्तमान में अधिप्राप्ति हेतु अवधि विस्तार की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दिनांक 31.07.2024 तक शत्-प्रतिशत सी०एम० आर० नहीं गिरने की स्थिति में पैक्स/मिलर/प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।