Explore

Search

October 23, 2024 4:47 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

श्रीसती दादी एवं महर्षि मोदनसेन महाराज पूजन समारोह में आस्था का सैलाब उमड़ा

मोतिहारी।

सुगौली स्थित हजारी उद्यान में कान्य कुब्ज हलवाई महासंघ छपवा -सुगौली के तत्वावधान में श्री सती दादी एवं महर्षि मोदनसेन महाराज पूजन समारोह सह परिचय सम्मलेन का भव्य आयोजन किया गया। सुगौली गांव स्थित हजारी उद्यान में श्री सती दादी मन्दिर में अहले सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जहां आस्था का सैलाब उमड पड़ा। ज्ञातव्य हो कि पिछले 23 वर्षों से पूजन समारोह अनवरत जारी है। गुरुपूजा, झन्डोत्तोलन, वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच पूजन एवं हवन सम्पन्न हुआ। पूजन पश्चात श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया। पूजा समिति द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों को स्वागत किया गया। इस पूजन समारोह में सुगौली के के गणमान्य नागरिक की भी गरिमामयी उपस्थिति से पूजा समिति के सभी पदाधिकारीगण जोश, उत्साह एवं उर्जा से लबरेज दीखे।

पूजा समिति के अध्यक्ष रामजी प्रसाद एवं मदनलाल गुप्ता ने इस बात को रेखांकित किया कि प्रदेश के सुदूर जिलों से श्रद्धालुओं का श्री सती दादी एवं महर्षि मोदनसेन महाराज पूजन समारोह में पूजा -अर्चना हेतु आना इस बात को रेखांकित करता है कि अपनी परम्परा का ज्ञान, स्वजातीय चेतना और आत्मविश्लेषण की त्रिवेणी जिस समाज में प्रवाहित होता है। वही समाज साक्षात तीर्थराज की भाँति प्रतिष्ठित होता है तथा राष्ट्र, समाज एवं मानवता के लिए मंगलमय होता है। उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसे आयोजन से जातीय एकता एवं सेवा विकास को नई दिशा मिलेगी। इस सम्मलेन भी आपसी मिलन एवं वैवाहिक परिचय का स्थल भी साबित हुआ है। देर शाम तक हलवाई समाज के श्रद्धालुओं का पूजा -अर्चना एवं प्रसाद ग्रहण करने हेतु आने का सिलसिला जारी रहा। इस मौके पर रजनीश प्रियदर्शी , गोपाल नयन, ज्वाला कुमार, लक्ष्मण प्रसाद , मुकेश कुमार ,जीतेंद्र कुमार, बैजूलाल प्रसाद, राजेश कुमार, नागेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थेऋ

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u