मोतिहारी।
सुगौली नगर के बाबा जयराम दास मार्केट परिसर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्रीय सांसद डॉ.संजय जायसवाल द्वारा नवमनोतित जिला सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स सुगौली के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने किया। संचालन भाजपा नेता अंकुर चौधरी ने की।
कार्यक्रम में नवमनोनित सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ को फुल माला और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। इसके साथ हीं उपस्थित लोगों द्वारा उनका हौसलाअफजाई किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री सर्राफ ने चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद डा. संजय जायसवाल ने जो मुझे जिम्मेवारी सौंपा है, मैं उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। लोगों की समस्या चाहे जैसा भी हो उसका निराकरण होगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सचिव प्रियांशु सर्राफ, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, महंत मनीष दास, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय मोदी, विजय गुप्ता, कमलेश कुमार गुप्ता, दिवाकर शर्मा, संजय सर्राफ, प्रभात कसेरा, कृष्णा कसेरा, मिथिलेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधी मो. अली हसन, स्थानीय हरिशंकर सर्राफ, मनोज कुमार गुप्ता, राजन वर्णवाल, जितेंद्र सिंह, शिव राम, राज कुमार सर्राफ, मो.अंजारूल, साहिद जमील, मो. मजनैन, अशोक साह, मो.ऐनुल आलम, अमानुल्लाह अंसारी, राजकिशोर सिंह, संजय पाण्डेय, नारायण प्रसाद, दीनानाथ राम, बेचु साह, अशोक चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।