PK ने राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर कसा तंज, बोले – इन फालतू की यात्राओं से बिहार को कोई लेना-देना नहीं है, पहले ये बताओ कि यहां फैक्ट्री कब लगेगी, रोजगार कब मिलेगा और पलायन कब बंद होगा
सीवान।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में आज सीवान में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे। महाराजगंज के भगवानपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज भरा हमला किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में इस तरह की फालतू की यात्राओं का कोई फायदा नहीं है। बिहार को रोजगार देने वाली यात्रा चाहिए। पलायन खत्म करने का रास्ता दिखाने वाली यात्रा चाहिए। यहां मोदीजी आकर कांग्रेस को गाली देंगे, कांग्रेस वाले मोदीजी को गाली देंगे। लेकिन बिहार का युवा यह सुनना चाहता है कि यहां फैक्ट्री कब लगेगी, रोजगार कब मिलेगा। पलायन कब बंद होगा। लोग यहां भ्रष्टाचार से परेशान हैं और मोदी, राहुल, तेजस्वी आपस में लड़ रहे हैं। बिहार के लोग उनको सुनना नहीं चाहते हैं।
वहीं एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज में गांधी की विचारधारा के अलावा किसी की मान्यता नहीं है। पार्टी के झंडे पर गांधी और आंबेडकर हैं। हमलोगों की विचारधारा के आधार पर भाजपा से लड़ाई है। हम चाहते हैं कि गांधी और आंबेडकर को मानने वाले लोग मुसलमानों के साथ मिलकर ऐसा राजनीतिक और सामाजिक गठजोड़ बनायें कि भाजपा को हरा सकें।
इससे पहले प्रशांत किशोर ने सीवान के महाराजगंज में जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
इसके अलावा प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद सीवान के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।
